Delhi-NCR pollution है जानलेवा, Kejriwal Government ने उठाए जरूरी कदम, आप भी जानें | वनइंडिया हिंदी

2019-10-16 282

The use of generators has been banned in the national capital after the air quality in Delhi and surrounding areas is very poor. However it can be used in urgent and emergency situations. According to reports, pollution in Delhi-NCR and surrounding areas is increasing due to the burning of stubble. Recently the Delhi government has released photos released by NASA,in which it is shown how the burning of stubble is increasing in northwestern India and parts of Pakistan bordering the border.

दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता बहुत खराब होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में जनरेटरों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि जरूरी और आपात स्थिति में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पराली जलाए जाने की वजह से दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में प्रदूषण बढ़ रहा है। हाल ही में दिल्ली सरकार ने नासा द्वारा जारी की गईं तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे उत्तर-पश्चिमी भारत और बॉर्डर से सटे पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भी पराली जलाने से प्रदूषण बढ़ रहा है।

#Delhi-NCR #AirPollution # KejriwalGovernment

Videos similaires